बिजनौर में निकला मोहर्रम का जुलूस

बिजनौर में निकला मोहर्रम का जुलूस, शांति और सौहार्द का बना रहा माहौल

बिजनौर, 6 जुलाई 2025:
जिले में आज मोहर्रम का जुलूस परंपरागत श्रद्धा और हुसैनी जज़्बे के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने या हुसैन के नारों के साथ कर्बला की शहादत को याद किया। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।

जुलूस का प्रारंभ दोपहर 1 बजे शहर के विभिन्न इलाकों से हुआ, जो निर्धारित मार्गों से होते हुए मुख्य चौक तक पहुंचा। इसमें दर्जनों ताज़िए और अलम शरीफ शामिल थे, जिन्हें बड़ी ही अकीदत के साथ लोग अपने कंधों पर उठाए चल रहे थे। ढोल-नगाड़ों और मातमी साजों की गूंज से वातावरण गमगीन रहा।

जुलूस में शामिल शिया समुदाय के लोगों ने खुद को ज़ंजीरों से मातम कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। साथ ही, विभिन्न सामाजिक संगठनों और हिंदू समुदाय के लोगों ने भी जगह-जगह जुलूस पर जलपान एवं शरबत की व्यवस्था कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।

बिजनौर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि “जिले में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, इसके लिए सभी नागरिक धन्यवाद के पात्र हैं।”

वहीं, स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की ओर से साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी धर्मों के लोगों की सहभागिता से शहर में गंगा-जमुनी तहज़ीब की खूबसूरत झलक देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *